तमिलनाडु में जल प्रपात में डूबने से 3 लड़काें की मौत

तमिलनाडु में कोडईकनाल की पहाड़ियों में शुक्रवार को जल प्रपात में डूबकर तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लड़कों की पहचान आनंद, जगदीश और धनुष के रूप में की गई है;

Update: 2019-05-04 00:06 GMT

डिंडिगुल। तमिलनाडु में कोडईकनाल की पहाड़ियों में शुक्रवार को जल प्रपात में डूबकर तीन लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लड़कों की पहचान आनंद, जगदीश और धनुष के रूप में की गयी है। सभी की उम्र 10 वर्ष थी और वे एक स्थानीय विद्यालय में पढ़ते थे।

उन्होंने बताया कि लड़के अपने माता-पिता को बताये बिना सिल्वर जल प्रपात घूमने गये थे। वहां जल प्रपात में नहाने के लिए उतरे तो वे भंवर के बीच फंस गये और डूब गए। 

उन्होंने बताया कि कई घंटों की तलाश के बाद तीनों लड़कों के शव बरामद किये गये। 

Full View

Tags:    

Similar News