टैंकर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

राजस्थान में जोधपुर शहर के निकटवर्ती डीपीएस सर्किल के पास में टेंकर की टक्कर से बाइक सवार एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2022-09-14 08:34 GMT

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर शहर के निकटवर्ती डीपीएस सर्किल के पास में टेंकर की टक्कर से बाइक सवार एक बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

एसीपी प्रतापनगर प्रेमधणदे ने बताया कि पाल बाइपास खडकी निवासी जोराराम मेघवाल (35)अपनी दस साल की बेटी मनीषा को स्कूल से लेने के लिए अपने भाई अर्जुन (20) साथ निकला था। यह तीनों बाद में बाइक पर सवार होकर डीपीएस चौराहा से होते हुए घर पाल बाइपास पर आ रहे थे। तब एक टेंकर ने बाइक को टक्कर मारी।

हादसे में मनीषा और उसके चाचा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल पिता जोराराम को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने अस्पताल में दम तोड दिया।

इधर घटना की जानाकरी मिलते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी जुल्फिकार अली आदि वहां पहुुंचे। रास्ता जाम होने की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

Full View

Tags:    

Similar News