फर्रूखाबाद में नकली शराब के साथ तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया;

Update: 2021-06-28 01:28 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हथियापुर गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने एक अर्धनिर्मित मकान पर छापा मारा और 52 पेटी नकली शराब के अलावा विभिन्न ब्रांडों के रैपर और अन्य सामग्री बरामद की। इस सिलसिले पुलिस ने सर्वेश (45) तथा राहुल (24) को गिरफ्तार किया।

उन्होने बताया कि इसके अलावा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गौंटिया मोड़ के निकट पुलिस ने 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1044 शराब के पौआ और 150 लीटर रैक्टीफाइड स्प्रिट बरामद की।

Full View

Tags:    

Similar News