मध्यप्रदेश : पति के हत्या के आरोप में पत्नी-प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी के साथ तीन लोगों को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार;
मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी के साथ तीन लोगों को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैना पुलिस ने कहा की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ग्राम आमहोद निवासी छोटेलाल निशाद का शव गत पांच मई को पुलिस ने नूराबाद थाना क्षेत्र के सुनरेखा नदी से बरामद किया था।
पुलिस ने मर्ग कायम कर इस अंधे कत्ल की जांच शुरू की। जांच में मृतक की पत्नी बिंदिया के मोबाइल की डिटेल निकाली गई तो उसकी पांच मई को लोकेशन सुनरेखा नदी के पास पाई मिली।
बिंदिया से जब पति की हत्या के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपने कथित प्रेमी ऑटो रिक्शा चालक राजकुमार कुशवाह के साथ मिलकर छोटेलाल लाल निषाद को जहरीला पदार्थ खिलाया और जब वह अचेत हो गया तो उसे ग्राम आमहोद से ऑटो रिक्शा में मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र में लाकर सुनरेखा नदी में फेंक दिया।
घटना के समय उनके साथ दो अन्य सहयोगी सुल्तान कुशवाह और जंगबहादुर जाटव भी मौजूद थे।