जबलपुर में अवैध हथियारों की तस्करी में तीन गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर में अवैध हथियारों की तस्करी के फिराक में खड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया;

Update: 2018-06-04 12:37 GMT

जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में अवैध हथियारों की तस्करी के फिराक में खड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार घमापुर थाना क्षेत्र के राममंदिर के पास दमोह निवासी रोहित पाराशर (28), सचिन विनोदिया (38) और शिवा ठाकुर (21) कल अवैध हथियारों की तस्करी के लिए ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहे थे। मुखबिर से इसकी सूचना मिलने पर धेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

सूत्रों ने बताया कि इन आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 1 रिवाल्वर और 3 कारतूस बरामद हुआ है। 

Tags:    

Similar News