लूट के तीन आरोपी को मिली कैद
रायसेन जिला मुख्यालय पर लगभग एक वर्ष पहले एक सराफा व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर लूट के मामले में दोषी पाए जाने पर अदालत ने तीन आरोपियों को कैद की सजा सुनायी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 15:36 GMT
रायसेन। रायसेन जिला मुख्यालय पर लगभग एक वर्ष पहले एक सराफा व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर लूट के मामले में दोषी पाए जाने पर अदालत ने तीन आरोपियों को कैद की सजा सुनायी है।
प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा ने गुरूवार को आरोपी शैलेंद्र यादव और आकाश डाबर को पांच पांच वर्ष की सजा और एक अन्य आरोपी नितिन चक्रवर्ती को एक वर्ष का कारवास सुनाया गया है।
हालाकि तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया।
अभियोजन के अनुसार पिछले वर्ष अगस्त माह में पवैया ज्वेलर्स पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस मामले में कुल छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपपत्र अदालत में पेश किया गया था।