लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर लूट के आरोपी पकड़े गए;
महासमुंद। रिपोर्ट दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर लूट के आरोपी पकड़े गए। आरोपियों ने सांकरा थाना अंतर्गत भगत देवरी तालाब के पास डंगनिया रायपुर निवासी संतोष यादव व उसके साथी मनोज यादव के साथ मारपीट कर स्कूटर के डिक्की से 20 हजार रूपए 22 सितम्बर की रात 9.30 बजे लूट लिए थे।
जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम में एएसपी संजय ध्रुव ने पत्रकारों को बताया कि प्रार्थियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर 10-12 लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी, जो उस क्षेत्र में मोटर सायकल पर अक्सर घूमते थे। पुलिस के साथ घटना स्थल की ओर जाते समय संतोष ने एक आरोपी को पहचान लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा लिया। पकड़े गए आरोपी अपना नाम अक्षय जोशी बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने अपने साथ दो अन्य व्यक्तियों लक्ष्मण प्रसाद और अरूण यादव का नाम बताया जिनके साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। तीनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 394 का मामला दर्ज किया है और उनके पास से 14 हजार 950 रूपए जब्त किया है।
श्री ध्रुव ने यह भी जानकारी दी कि ये आरोपी पहले भी इस तरह के घटना को अंजाम देते रहे हैं लेकिन मामला कभी मोबाईल पर या कभी मामूली रकम का होने के कारण थाने तक रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर कोमल नेताम, प्रशिक्षु थाना प्रभारी नवल साव समेत धनेश तांडेकर, अनिल खांडे, किशोर साहू, मुकेश चौधरी, सुनीत, संजय सोनी, हरिशंकर साहू आदि की भूमिका रही।