वेयर हाउस में लाखों की लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कर्ज के चलते बनायी लुटपाट की योजना, पहले भी दो सुरक्षा गार्ड के रूप में बेयर हाउस में कर चुके हैं काम;

Update: 2023-01-04 03:25 GMT

ग्रेटर नोएडा। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन के सूरजपुर साइट-बी स्थित वेयरहाउस में नव वर्ष की देर रात हुई लाखों रुपए की लूट की घटना का सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

पूर्व में नौकरी कर चुके दो सिक्योरिटी गार्ड ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 12,25,631 रुपए, क्षतिग्रस्त तिजोरी, घटना में प्रयुक्त बाइक, ग्रांडर व तमंचा बरामद किया है। कर्ज में होने की वजह से आरोपी गार्ड ने लूट की योजना बनाई थी।

ज्ञात हो कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने नव वर्ष की देर रात करीब तीन बजे औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी स्थित अमेजॉन कंपनी के वेयर हाउस में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

गार्ड को हथियार के बल पर आतंकित कर सवा लाख रूपयों से भरी तिजोरी लूट ले गए थे। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान ने बताया कि घटना की छानबीन में जुटी पुलिस टीम को सर्विलांस व अन्य माध्यम से कुछ अहम सुराग मिले थे। घटना का सफल अनावरणस करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनकी पहचान राजकुमार निवासी नंदलाल पुरवा जनपद औरैया वर्तमान पता श्याम विहारी कालोनी कस्बा सूरजपुर, सचिन कुमार व राजा निवासी गांव बड़ौदा बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12,25,631 रुपए, क्षतिग्रस्त तिजोरी, तिजोरी काटने में प्रयुक्त ग्रांडर, घटना में प्रयुक्त बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं।

एडीसीपी ने बताया कि अभियुक्त सचिन व राजकुमार अमेजॉन के वेयरहाउस में पूर्व में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुके हैं। अभियुक्त राजकुमार व सचिन ने अभियुक्त राजा के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। अभियुक्त राजा सचिन का दोस्त है।

योजना के अनुसार 31 दिसंबर की देर रात करीब तीन बजे अवैध तमंचे से लैश होकर वेयर हाउस में घुस गए और डयूटी पर तैनात गार्ड को हथियार के बल पर आतंकित कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News