पिता को जान से मारने की धमकी देकर 40 लाख की मांगी फिरौती
शहर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में 40 लाख रूपए फिरौती का एक मामला सामने आया है;
रायपुर। शहर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में 40 लाख रूपए फिरौती का एक मामला सामने आया है इसमें लापता पिता को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने फिरौती की मांगी की थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर फिरौती की मांग करने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि थाना आजाद चौक मे प्रार्थी धनेश कुमार अग्रहरी उम्र 44 साल निवासी नगर निगम कालोनी अग्रसेन चौक पास आजाद चौक रायपुर ने थाना आजाद चोक मे रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक घटना 18 दिसंबर के 22.00 से 20 दिसंबर के 20.00 बजे के मध्य घटना नगर निगम कालोनी अग्रसेन चौक पास आरोपी मो.फोन क्र 70242—87633 का धारक ने प्रार्थी के पास फोन करके प्रार्थी के 7 माह पूर्व गुम शुदा पिता को अपने कब्जे मे होना बताकर 40 लाख रूपये की मांग किया था।
पैसा नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया जिस पर थाना आजाद चौक मे अप.क्र.280/17 धारा 387 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया था जिसकी विवेचना के दौरान प्रकरण के एक मुख्य आरोपी विकाश सिंह राजपूत को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत मे भेजा गया है।
जिससे पूर्व मे पूछताछ के दौरान उसके सहयोगी आरोपी आरिफ खान पिता अनवर खान उम्र 25 साल निवासी गाजीनगर बीरगांव उरला एवं सुनील साहनी पिता जयप्रकाश साहनी उम्र 22 साल निवासी आडवाणी कालोनी खमतराई रायपुर का नाम आया था जिसकी पता तलाश कर प्रकरण के विवेचक उनि कृष्ण कुमार साहु द्वारा अपने हमराह अन्य स्टाप के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।