करोड़ों ठग चुके गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
कम बीमा धनराशि पर अधिक बीमा पॉलिसी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है;
नोएडा। कम बीमा धनराशि पर अधिक बीमा पॉलिसी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है। यह लोग अब तक 100 से अधिक लोगों से करीब दो से ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर चुके थे। शातिर इतने कि वाहन स्वामियों को फर्जी नंबरों से कॉल कर उन्हें फर्जी कवर नोट पर बीमा कंपनी की फर्जी मोहर लगाकर उसने प्रीमियम ले लेते थे।
एससटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एचडीएफसी जनरल इंश्योरेंस को लिमिटेड द्वारा एचीडएफसी एरगो जनरल इंश्योरेंस के नाम पर कुछ लोगों द्वारा ग्राहकों को फर्जी कॉल कर ठगी करने की शिकायत की गई थी। जिसमे ग्राहकों से कैश लेकर उनको फर्जी कवर नोट दिए जाते है।
इस मामले में 15 से अधिक ग्राहकों द्वारा भी शिकायत की जा चुकी थी। लिहाजा एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि गाजियाबाद के निजी कॉल सेंटर से ग्राहकों को फर्जी फोन किए जाते है। साथ ही ग्राहकों से नकद लेकर उनको फर्जी कवर नोट दिए जाते है।
कई सालों से इस काम में लिप्त था सरगना
गिरोह का सरगना अमित वर्मा निकला। अमित ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा कई वर्षों से इंश्योरेंस एजेंसी कोड लेकर बीमा बेचने का काम किया जाता रहा है।