हथियारों के बल पर हजारों की नगदी लूटकर बदमाश फरार

सावधान! राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अनजान वाहन में सवारी ना करें;

Update: 2017-07-06 12:53 GMT

होडल।  सावधान! राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अनजान वाहन में सवारी ना करें। अगर आप राजमार्ग पर खड़ी किसी गाड़ी में बैठकर सफर करना चाहते हैं तो कभी भी आपको भारी पड़ सकता है और आप लूट की वारदात का शिकार हो सकते हैं।

ऐसे ही मामले में आधा दर्जन बदमाशों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग बावरी मोड के निकट गाड़ी सवार एक व्यक्ति से हथियारों के बल पर हजारों की नगदी व एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर बदमाशों की खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

गांव गौडोता निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को वह पलवल जाने के लिए राजमार्ग स्थित गौडोता चौक पर खड़ा हुआ था। उसी समय कोसी की तरफ से एक गड़ी आकर रुकी जिसमें वह बैठ गया। उक्त वाहन में पहले से ही कुछ लोग सवार थे। 

शिकायत में बताया कि बाबरी मोड के निकट गाड़ी पहुुंचते ही उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और हथियार के बल पर जेब में रखे दो हजार रुपए, मोबाईल फोन व एटीएम कार्ड लूट लिया। जगदीश ने बताया कि उसी दौरान बदमाशों ने उससे एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया और उसके खाते से 25 हजार रुपए की नगदी निकाल ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे राजमार्ग पर छोडकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित जगदीश के बयान पर सभी बदमाशों के खिलाफ  मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।



 

Tags:    

Similar News