सैन फ्रांसिस्को में जलवायु सम्मेलन से हजारों लोग सड़कों पर उतरे

सैन फ्रांसिस्को में होने वाले 'ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन समिट' से ठीक चार दिन पहले जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में 'असली नेतृत्व' की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए;

Update: 2018-09-09 11:44 GMT

सैन फ्रांसिस्को । सैन फ्रांसिस्को में होने वाले 'ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन समिट' से ठीक चार दिन पहले जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में 'असली नेतृत्व' की मांग को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, शनिवार को निकाला गया मार्च 'राइज फॉर क्लाइमेट, जॉब्स एंड जस्टिस' एक वैश्विक अभियान का हिस्सा था, जिसके तहत दुनियाभर के दर्जनों शहर प्रदर्शन में शामिल हुए। 

मार्च को आयोजित करने वाले समूहों में से एक अभियान की प्रबंधक एनालिसा फ्रीटास ने कहा,"हमें जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में वास्तविक नेतृत्व की जरूरत है और वाशिंगटन में वर्तमान प्रशासन असफल रहा है। इसलिए, हम सड़कों पर उतरे हैं।"

फ्रीटास ने कहा कि पर्यावरण समूह, यूनियन, महिला संगठन, लैटिनो संगठन हर कोई मार्च कर रहा है क्योंकि जलवायु परिवर्तन निश्चित रूप से हर किसी के लिए खतरा है।

'ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन समिट' 12-14 सितंबर को होगा, जिसमें दुनिया भर के राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक लीडर जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर चर्चा करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News