सौ किसानों की भूमि बता दी कम पंजीयन कराने वाले परेशान

  परसाही सोसायटी की लापरवाही से गांव के 100 से अधिक किसान परेशानी में पड़ गए हैं;

Update: 2017-11-29 13:20 GMT

बिलासपुर।   परसाही सोसायटी की लापरवाही से गांव के 100 से अधिक किसान परेशानी में पड़ गए हैं। परसाही गांव के 78 किसानों के पंजीयन में भूमि में कटौती कर दी गई है जिससे अब किसान 10 क्विंटल धान नहीं बेच पाएंगे। किसानों का कहना है कि इस गड़बड़ी के लिए राजस्व विभाग तथा सहकारी समिति के कर्मचारी जिम्मेदार है।

परसाही गांव के किसान रामदुलारे, अरूण लहसे, तिलक राम, बिसाहू, मेवालाल भार्गव जेठूराम भार्गव, श्याम कार्तिक, रामनारायण, थानूलाल लहसे, भानूलाल लहसे, संतोष, महेश पटेल, मनमोहन लाल, छितकूराम सप्रे, साधू पटेल, गायत्री बाई,केशव पटेल, बाबूलाल सूर्यवंशी, गूहाराम ने कहा कि किसानों का सन् 2016-17 में पंजीयन कार्यालय प्राथमिक कृषि शाखा सहकारी समिति मर्यादित सेवा सहकारी समिति उर्तुम में किया गया था, जिसके अनुसार प्रत्येक किसानों के खाते में जितनी भूमि थी उतने का पंजीयन हुआ था जो सही था।

चूंकि वर्तमान सत्र 2017-18 में उक्त ग्राम परसाही के 78 किसानों का पंजीयन में कटौती कर दिया गया है। उक्त किसानों का ग्राम परसाही, उर्तुम, लगरा, नगोई, बिजौर आदि स्थानों पर भूमि है।

उक्त किसान केसीसी व खाद्य आदि का ऋण लिए हैं तथा उक्त किसानों का पंजीयन में भूमि कटौती कर दी गई है इसलिए किस आधार पर किसान उक्त ऋण का भुगतान करेंगे। किसानों ने आज कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे तो कलेक्टर नहीं मिले। अतिरिक्त जिलाधीश को ज्ञापन सौपकर पूर्व के पंजीयन के आधार पर वर्तमान में धान खरीदी की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News