बिजली संबंधी हजारों शिकायतों का निराकरण

प्रदेश में आयोजित बिजली पंचायतों में 38 हजार शिकायतों का निराकरण किया गया। वहीं 466 शहरी वितरण केन्द्रों में 3112 शिकायतों का निवारण किया गया;

Update: 2017-06-15 16:57 GMT

भोपाल। प्रदेश में आयोजित बिजली पंचायतों में 38 हजार शिकायतों का निराकरण किया गया। वहीं 466 शहरी वितरण केन्द्रों में 3112 शिकायतों का निवारण किया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र रीवा, जबलपुर एवं सागर रीजन में 17 हजार 162 शिकायतों का निराकरण किया गया।

इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र इंदौर एवं उज्जैन रीजन में 5339 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

इसी तरह मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र भोपाल एवं ग्वालियर रीजन में 15 हजार 292 शिकायतों का निराकरण किया गया।

बिजली पंचायतों में बिजली बिल, बन्द/खराब मीटर, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत संयोजन में नाम/भार परिवर्तन, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा अन्य समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।

Tags:    

Similar News