नौकरी के नाम पर हजारों की ठगी, रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौकरी के बहाने युवक को बुलाकर बंधक बनाने तथा डरा धमका कर रूपए ऐंठने के मामले में शामिल अभियुक्तों को रेलवे पुलिस ने स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया;
नजीबाबाद। नौकरी के बहाने युवक को बुलाकर बंधक बनाने तथा डरा धमका कर रूपए ऐंठने के मामले में शामिल अभियुक्तों को रेलवे पुलिस ने स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो हजार रूपए भी बरामद किए हैं।
थाना कन्दौला के ग्राम पिलखुआ निवासी विजय सिसौदियां ने नजीबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दो युवकों से उसकी फोन पर बात हुई थी। दोनों युवकों ने उसे नौकरी दिलाने का लालच दिया था और उसे नजीबाबाद बुलाकर हजारों रूपए ऐंठ लिए थे इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे डरा धमका बंधक भी बना लिया था। किसी प्रकार आरोपियों के चुंगल से निकलकर वह नजीबाबाद जीआरपी थाने आया था।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया था। सीओ रेलवे सहारपुर के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। बुधवार को थाना प्रभारी एमआर कर्दम, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह सिरोही, का. रोहित कुमार, संदीप ने रेलवे स्टेशन से सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से चौबीस हजार चार सौ चालीस रूपए भी बरामद कर लिए है।
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र रामबाबू भरतपुर हरस्यांन जिला हाथरस व कैलाश पुत्र रामवकील घनश्यामपुर थाना थाना निधोली जिला ऐटा बताया। दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया है।