बेटियों से गैंगरेप करने वालों को हो फांसी की सजा, विभिन्न संगठनों की मांग

सतनामी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई जंघन्य विभत्स घटनाओं से समूचा देश व प्रदेश अशांत व शर्मसार हुआ है;

Update: 2020-10-09 02:26 GMT

धमतरी। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले एवं हाथरस में दलित समाज की बेटियों के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर धमतरी सतनामी समाज ने बिलाईमाता मंदिर मैदान में गुरूवार को सांकेतिक जन आंदोलन के नाम पर धरना प्रदर्शन किया। जिसका समर्थन राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा ने भी समर्थन किया।

सतनामी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई जंघन्य विभत्स घटनाओं से समूचा देश व प्रदेश अशांत व शर्मसार हुआ है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। इसलिए दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये। धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष आरपी संभाकर, आशीष रात्रे, भावसिंह डाहरे, श्ंाकर रात्रे, नंदकुमार बंजारे, अशोक मेश्राम, बद्रीप्रसाद गंगबीर, कोमल संभाकर, अनिल कुर्रे, शास्त्री सोनवानी, डीपी जोशी, संजय टंडन, मीना कुर्रे, राजा बंजारे, पुष्पेन्द्र जोशी, अनिल कुर्रे, मोहन जांगड़े, प्रकाश सिंह बादल, सैय्यद अशफाक हाशमी, रसूल खान, अय्यूब खान, असलम अली रिजवी, टिकेश्वर साहू, महेश रावटे, युगल शांडिल्य, केकचंद बघेल, राजेन्द्र भारती समेत सतनामी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News