इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार आईसीएएन को

इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार परमाणु हथियारों के खात्मे के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था 'इंटरनेशनल कैम्पेन टू अबोलिश न्यूक्लियर वेपन्स' (आईसीएएन) को देने की घोषणा की गई है;

Update: 2017-10-06 18:07 GMT

ओस्लो। इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार परमाणु हथियारों के खात्मे के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था 'इंटरनेशनल कैम्पेन टू अबोलिश न्यूक्लियर वेपन्स' (आईसीएएन) को देने की घोषणा की गई है, आईसीएएन 100 से ज्यादा देशों में गैर सरकारी संगठनों का एक गठबंधन है, इसकी शुरूआत आस्ट्रेलिया में हुई थी और विएना में 2007 में आधिकारिक रूप से इसका शुभारम्भ किया गया।

नोबेल कमेटी की प्रमुख बेरिट रेइस-एंडरसन ने कहा कि हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां परमाणु हथियारों का खतरा बढ रहा है। जुलाई में 122 देशों ने परमाणु हथियारों पर रोक लगाने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संधि को स्वीकार किया था।

हालांकि इस समझौते में परमाणु हथियारों से सम्पन्न अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों को शामिल नहीं किया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News