इस साल इराक से आतंकवादी संगठन आईएस का पूरी तरह सफाया हो जाएगा:इराकी प्रधानमंत्री

 इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है;

Update: 2017-10-11 11:15 GMT

बगदाद। इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने इस वर्ष देश से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पूरे सफाये की उम्मीद जताई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अबादी ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक संवाददाता सम्मेलन में आईएस के खिलाफ इराकी सुरक्षा बलों की जीत की सराहना की। उन्होंने मिश्रित जाति वाले किरकुक प्रांत के हवीजा में चलाए गए अंतिम अभियान की खासतौर पर सराहना की।

अबादी ने कहा, "इराकी बलों ने उन इलाकों (हवीजा के पास) को मुक्त करा लिया, जहां पूर्ववर्ती सरकार के दौरान कोई बल पहुंच तक नहीं पाया था। आज (इराक में) हर स्थान पर दएश (आईएस) में भय का माहौल है और जैसा कि हमने वादा किया था इस साल इराक से आतंकवादी संगठन आईएस का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।"

Tags:    

Similar News