इस महिने होगी नयी हज नीति की घोषणा: नकवी
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि नयी हज नीति, 2018 की इसी माह घोषित की जाएगी;
नयी दिल्ली। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि नयी हज नीति, 2018 की इसी माह घोषित की जाएगी और अगले माह तक जलमार्ग से हज यात्रियों को हज पर भेजने की व्यवस्था करने के लिए सऊदी अरब सरकार और जहाजरानी मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है।
नकवी ने यहां भारत में सऊदी अरब के राजदूत सऊद मोहम्मद अलसाती के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले साल से हज इस नयी हज नीति के अनुसार ही आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हज नीति-2018 तय करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि नयी हज नीति का उद्देश्य हज की संपूर्ण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है और इस नयी नीति में हज यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
नकवी ने कहा कि नयी हज नीति के महत्वपूर्ण बिंदुओं में समुद्री मार्ग से हज यात्रा को दोबारा शुरू करना शामिल है और इस संबंध में प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 28 अगस्त को केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक होगी।
उन्होंने कहा कि समुद्री मार्ग से हज यात्रा के सम्बन्ध में सऊदी अरब की सरकार से भी बातचीत की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के सहयोग से इस साल हज यात्रा सुचारु चल रही है, जिसके लिए वह वहां की सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में विकास के कार्य चल रहे हैं। इनके पूरा हो जाने के बाद जहाज से जाने वाले हज यात्रियों को वहां बुलेट ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और वह सीधे अपने गंतव्य तक पहुंचे सकेंगे।
वक्फ की जमीनों से कब्रिस्तानों को हटाकर जमीनें हड़पे जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनों से कब्रों को गायब होना किसी अजूबे से कम नहीं है। इन मामलों की जांच करायी जाएगी और दोषियों को उचित सजा दी जाएगी।