मध्यप्रदेश का यह शहर देश का सबसे ठंडा, पारा माइनस 1 डिग्री
ग्वालियर, चंबल, रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छतरपुर, और टीकमगढ़ में घना कोहरा रहा। इसके साथ ही चंबल, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और ग्वालियर में पाला पड़ने लगा है।;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-01-09 05:02 GMT
गजेन्द्र इंगले
भोपाल: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासतौर पर उत्तरी मध्यप्रदेश के कई शहर में कोल्ड डे या सीवियर कोल्ड डे घोषित किया गया है ग्वालियर, चंबल, रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छतरपुर, और टीकमगढ़ में घना कोहरा रहा। इसके साथ ही चंबल, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना और ग्वालियर में पाला पड़ने लगा है।
ठंड का आलम यह है कि मैदानी इलाकों में प्रदेश के छतरपुर जिले का नौगांव देश में सबसे ठंडा रहा। यहां रात का न्यूनतम पारा माइनस 1 तक पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर राजस्थान का चूरू है, यहां न्यूनतम तापमान - 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। अचानक से बड़ी ठंड ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।