चेन्नई में कोरोना से तीसरे पुलिसकर्मी की मौत
चेन्नई में सशस्त्र रिजर्व पुलिस के कांस्टेबल एम नागराजन की कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-07 15:22 GMT
चेन्नई। चेन्नई में सशस्त्र रिजर्व पुलिस के कांस्टेबल एम नागराजन की कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मौत हो गयी है।
नागराजन कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसका ओमनदुरार सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतलाल में इलाज चल रहा था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वह वायरस के कारण मरने वाला तीसरा पुलिसकर्मी है। इससे पहले ममबलम थाना के इंस्पेक्टर एस बालामुरली की 18 जून को मौत हो गयी थी जबकि पत्तिनापक्कम के विशेष सब इंस्पेक्टर मनीमारन का दो जुलाई को मृत्यु हो गयी थी।
राज्य के पुलिस महानिदेशक जे के त्रिपाठी, चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां राजारतिनम स्टेडियम में नागराजन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।