राजनिवास में महिला सुरक्षा पर टास्क फोर्स की तीसरी बैठक
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज पुलिस व अन्य अधिकारियों को दो टूक कहा कि महिला सुरक्षा मामले में कोताही नहीं बर्दाश्त की जा सकती है;
नई दिल्ली। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज पुलिस व अन्य अधिकारियों को दो टूक कहा कि महिला सुरक्षा मामले में कोताही नहीं बर्दाश्त की जा सकती है। पार्क, शौचालय, सड़कों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाए तो वहीं सार्वजनिक वाहनों में जीपीएस लगाए जाएं। हालाxकि पुलिस ने दावा किया कि पीसीआर वैन की गश्त बढ़ाई गई है, हर वर्ग किलोमीटर पर एक पीसीआर कार्यरत है जो निर्धारित स्थान पर छह मिनट के अन्दर पहुंच जाती है। पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों के साथ 541 पीसीआर वैन के लिए एक प्रस्ताव पर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश में सुधार के बारे में आयुक्त, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि 10 हजार चिन्ह्ति किए अंधकार स्थानों में से सात हजार स्थानों पर लाईट लगा दी गई है, बाकी बचे अंधकार स्थानों का कार्य जुलाई के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। पूर्वी दिल्ली नगर निगम और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंधकार स्थानों के लाईटिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है और लोक निर्माण विभाग 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर चुका है बाकी बचा कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उपराज्यपाल ने पार्को और सार्वजनिक शौचलयों के आसपास जैसी संवेदनशील जगह में हाइलाईट मास्क लगाने पर विचार करने को कहा क्योंकि यह लाईट आसानी से क्षतिग्रस्त नहीं की जा सकती।
पुलिस हेल्पलाईन और महिला हैल्प लाईन को अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रधान सचिव, गृह ने बताया कि बाजार में एसिड की खुली बिक्री की रोक के मुद्दे पर दिल्ली प्वाइजन पौशेसन सेल रूल पर काम किया जा रहा है।
आयुक्त, आबकारी ने उपराज्यपाल को बताया कि नियमित रूप से इन्फोरसमैंट अभियान चलाया जा रहा है और कम उम्र के बच्चों को शराब परोस रहे दो रेस्तराओं के खिलाफप्राथमिकी दर्ज कर तीन रेस्तराओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। सीसीटीवी का उपयोग एक्साइज नियमों के उल्लंघन की पहचान करने और उचित कार्यवाही के लिए किया जा रहा है।
दिल्ली को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने की नीति तैयार करने के निर्देश देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि मानसिकता में बदलाव जरूरी है। दिल्ली में महिलाओं के लिए असुरक्षित वातावरण नहीं होना चाहिए, उन्होंने सभी संबंधित विभागों से महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे पर एक साथ काम करने का आग्रह भी किया। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।