कमजोरी को ताकत बनाकर आगे लक्ष्य को पाने की सोचें : नावेद
आईआईएमटी कॉलेज समूह की छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों के रेडियो जॉकी नावेद के हाथों से छात्रवृत्ति पाकर चेहरे खिल उठे;
ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज समूह की छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों के रेडियो जॉकी नावेद के हाथों से छात्रवृत्ति पाकर चेहरे खिल उठे।
रेडियो जॉकी नावेद ने कॉलेज में आयोजित समारोह में छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी और उनका उत्साहवर्धन किया। इस परीक्षा में एनसीआर के सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड के विभिन्न स्कूलों के दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के पंद्रह सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं ने भाग लिया था।
कालेज समूह की छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें दसवीं कक्षा में डीपीएस इन्द्रापुरम स्कूल की श्रेया गर्ग को 21 हजार, प्रज्ञान स्कूल की श्वेता को 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार एवं प्रज्ञान स्कूल की अकांक्षा को 5100 रुपए का तृतीय पुरस्कार मिला। इसी तरह बारहवीं कक्षा में खेतान पब्लिक स्कूल के रचित चौधरी को 21 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, फादर एन्जलल स्कूल की शशी भाटी को 11 हजार का द्वितीय पुरस्ककार मिला। इसके अलावा विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
रेडियो जॉकी नावेद ने कहा कि आज प्रतियोगिता की दौड लगी है इसमें वही आगे निकलता है जो जी जान लगाकर मेहनत करता है। उन्होंने कहा कि अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाये।
अगर आप एक बार असफल हो जाते है तो इसकी चिन्ता न कर दोगने मेहनत के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये लग जाइये। समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी भविष्य का आधार है जिसकी नींव मजबूत करने के लिये आईआईएमटी परिवार अपनी तरफ से हर तरह की हर तरह की सहायता के लिये तैयार रहता है।