बदमाशों ने इंजीनियर से मोबाइल लूटा, किया घायल
ममूरा के पास मंगलवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियर का मोबाइल लूट लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-03 15:57 GMT
नोएडा। ममूरा के पास मंगलवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने इंजीनियर का मोबाइल लूट लिया। पीड़ित के इसकी शिकायत कोतवाली फेज तीन पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
मनीश छतरपुर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। सेक्टर-63 में सेमसैंग कंपनी में इंजीनियर है। मंगलवार की रात को सेक्टर 63 से अपने घर दिल्ली लौट रहे थे। इसी बीच जब वह ममूरा के पास पहुंचे तो पीछे आई एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनसे मोबाइल लूट लिया।
पीडित ने इसका विरोध किया तो गले में ब्लेड मारकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक थी। युवक ने बुधवार को कोतवाली फेज तीन पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लूूटरों की तलाश कर रही है।