चोरों ने उडाया लैपटॉप और नकदी

थाना सेक्टर 39 के अन्तर्गत सेक्टर 46 में चोरो ने घर में घुसकर लैपटॉप और नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। पीडित को सुबह जागने पर चोरी का पता चला;

Update: 2018-04-24 12:45 GMT

नोएडा। थाना सेक्टर 39 के अन्तर्गत सेक्टर 46 में चोरो ने घर में घुसकर लैपटॉप और नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। पीडित को सुबह जागने पर चोरी का पता चला। पीडित ने थाना सेक्टर 39 में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार एमिटी यूनीवर्सटी में पढने वाले पढने वाले छात्र सुशांत सेक्टर 46 मे रहते है। रविवार रात वह सोए हुए थे तभी चोरो ने उनके घर पर धावा बोलकर लैपटापॅ और नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। छात्र जब सुबह सो कर उठा तो उसे चोरी का पता चला।
 

Tags:    

Similar News