चोरों ने मकान का ताला तोड़कर उड़ाए लाखों के जेवर

 राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में चोरों ने एक मकान की खिड़की की ग्रिल तोड़कर लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया;

Update: 2017-11-28 14:59 GMT

गाजियाबाद। राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में चोरों ने एक मकान की खिड़की की ग्रिल तोड़कर लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार शादी में सहारनपुर गया था। रविवार रात 12 बजे घर लौटने पर परिवार को चोरी का पता चला।

पीड़ित ने पुलिस को चोरी की शिकायत दी है। कारोबारी पंकज त्यागी राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में रहते हैं। 25 नवम्बर को पंकज परिजनों के साथ एक शादी में सहारनुपर गए थे। रविवार रात वह लौटे तो मेनगेट के पास खिड़की की ग्रिल उखड़ी हुई थी। वह ताला खोलकर अंदर गए तो कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी और लॉकर का ताला टूटा था।

उसमें रखे जेवर गायब थे। उन्होंने सोमवार को मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए। एसएचओ साहिबाबाद राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। भवन स्वामी का कहना है कि 25 नवम्बर की शाम करीब चार बजे उनका भतीजा घर गया तो सब कुछ सही थी।

शाम करीब छह बजे उनके फ्लैट के ऊपर रहने वाली एक युवती निकली तो घर की लाइटें जली हुई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पड़ोसियों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई।

Full View

Tags:    

Similar News