स्वर्ण आभूषणों के साथ चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने रोहनियां क्षेत्र की घरों में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से मंगलसूत्र सहित सोने-चांदी के कई जेवरात बरामद किये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 18:40 GMT
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने रोहनियां क्षेत्र की घरों में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से मंगलसूत्र सहित सोने-चांदी के कई जेवरात बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर कल अखरी चौराहे के पास प्रमोद कुमार पांडेय नामक व्यक्ति को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रमोद इसी क्षेत्र के काशीपुर का निवासी है। उनके पूरे ‘नेटवर्क’ का पता लगाया जा रहा है।