चोरों से नगरवासी परेशान कर रहे रतजगा

इन दिनों शहर में कई स्थानों के घरों में ताला टूटने की घटनाएं एवं बकरियां चोरी होने की घटनाएं बढ रही है,;

Update: 2017-05-04 16:18 GMT


गौरेला।  इन दिनों शहर में कई स्थानों के घरों में ताला टूटने की घटनाएं एवं बकरियां चोरी होने की घटनाएं बढ रही है । विगत दिनों ग्राम बांधामूढा निवासी इंदिरा गांधी जनजातीय विश्व.वि.के व्याख्याता आदित्य श्रीवास्तव ने जानकारी दी शासकीय कार्य की वजह से वे शहर से बाहर थे उसी रात घर के मेनगेट का ताला चोरों ने तोड़ दिया, परंतु सेंटर लाक लगे होने की वजह से चोर घर में प्रवेश नहीं कर पाए । वहीं पुराना गौरेला निवासी मो.हनीफ ,एवं सल्ली अंसारी  ने बताया कि उनके घर के पास से ही घूम रही बकरियों को किसी ने चोरी कर ली गई।

वहीं अलग अलग घटनाओं में लगभग 12 बकरियो की अभी तक चोरी की जानकारी मिल रही है । पुलिस इस पूरे मामलों में गोलमोल बांते कर शिकायत कर्ता को आश्वासन देती नजर आ रही है ।

ज्ञात हो कि थाने के नजदीक ही गंगा नगर में पिछले दिनों 3 घरों में भी ताला टूटने की वारदात हुई थी जिसकी जानकारी आज तक पुलिस नहीं जुटा पाई। पुलिस की इस ढीले रवैया से जहां लोग परेशान हैं वहीं चोर इसका फायदा उठाते नजर आ रहे है ।  

Tags:    

Similar News