दिनदहाड़े मूर्ति से मुकुट चोरी करते पकड़ा गया
मां महामाया मंदिर परिसर में भद्रकाली की मूर्ति से एक व्यक्ती के द्वारा चांदी की मुकूट पार कर दिया गया;
रतनपुर। मां महामाया मंदिर परिसर में भद्रकाली की मूर्ति से एक व्यक्ती के द्वारा चांदी की मुकूट पार कर दिया गया। मुकूट चोरी की खबर से पूरे मंदिर परिसर में हड़कम्प मच गया आनन फानन में मंदिर प्रबंधन के द्वारा सी सी टीवी फुटेज देख कर उस हुलिये की व्यक्ती की तलाश की गई जिसे मंदिर परिसर में दुकान से खरीदारी करते लोगो ने पकड़ कर मुकूट सहित मंदिर प्रबंधन के हवाले किया।
धार्मिक नगरी रतनपुर में मां महामाया मंदिर में चांदी का मुकूट को चोरी कर ले जाते हुये चोर पकड़ा गया शाम 4.16 बजे चोर ने मा महामाया का दर्शन कर बाहर प्रांगण में भद्रकाली मां की मूर्ति में लगा चांदी का मुकूट जिसे चोर विवेक यादव उर्फ देवनाथ यादव उर्फ देव निवासी करैहा पारा ने चोरी कर अपने झोले में रख लिया था। उसके बाद उसके द्वारा मंदिर परिसर में लगे दुकानो में समान खरीदते हुये वहां भी छोटी मोटी चोरिया करने लगा उसी दौरान ट्रस्ट के कर्मचारी धृतपाल के द्वारा चोर के झोले को जांचा गया जिसमें चांदी का मुकूट और दुकान से चोरी किये मां महामाया का फोटो भी मिला मां महामाया मंदिर ट्रष्ट के अनुसार चोरी की गई।
मुकूट का वजन करीब 2 सौ ग्राम का है जिसकी लागत 8 से 10 हजार रूपये के करीब बताई जा रही है जिस पर उस उसे पकड़ कर दुकानदार एवं ट्रस्ट के कर्मचारी ने मां महामाया ट्रस्ट को सौंप दिया फिर महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आनन-फानन में पुलिस बुलाकर चोर को रतनपुर पुलिस के हवाले किया।
आर्ट आफ लिविंग का हैप्पीनेस कार्यक्रम 5 से
आर्ट आफ लिविंग द्वारा 5 से 10 सितम्बर तक हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन गुरूद्वारा हाल में रखा गया है। इस प्रोग्राम में सुदर्शन क्रिया की माध्यम से विभिन्न व्यादियों से मुक्ति के बारे में बताया जाएगा साथ ही सुदर्शन क्रिया से जोड़ा भी जाएगी। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पंजीयन प्रांरभ है। यह जानकारी मनीष सोनी ने दी।