उत्तर कोरिया मामले में चीन निभाए अहम भूमिका :थेरेसा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम को लेकर आज फोन पर बात की;
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम को लेकर आज फोन पर बात की। श्रीमती मे के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए चीन को और अधिक कदम उठाने चाहिए।
श्रीमती मे और श्री ट्रंप उत्तर कोरिया मामले में चीन की अहम भूमिका को लेकर सहमत हुए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक चीन को उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि कोरियाई प्रायद्वीप और उसके आस-पास के क्षेत्र में विभिन्न देशों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
श्रीमती मे ने कहा कि उत्तर कोरिया पर यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से दबाव बनाने के लिए वह विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं से बात करेंगी। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को उच्च तकनीक एवं अत्याधिक क्षमता वाले एक हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण करने का दावा किया था जिसे लेकर वैश्विक स्तर पर उसकी काफी आलोचना हुई थी।