थेरेसा मे देश पूरी तरह यूरोपिय संघ के साथ व्यापार करने के इच्छूक

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि उनका देश पूरी तरह से यूरोपिय संघ के साथ व्यापार करने के इच्छूक;

Update: 2018-01-20 11:42 GMT

बर्लिन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि उनका देश पूरी तरह से यूरोपिय संघ के साथ व्यापार करने के इच्छूक है।  

एक जर्मन अख्बार ने मे के हवाले से कहा कि उनकी सरकार वार्ता में कोई खास मांग नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह एक व्यापार समझौता था जो यूराेपिय संघ के नार्वे या कनाडा के साथ ही आगे जाता है। उन्होंने कहा,-“ हम पूरी सुरक्षा के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते के अनुसार बात करना चाहते हैं। हम कनाडा या नॉर्वे की तुलना में एक अलग प्रारंभिक स्थिति में हैं।” 

गौरतलब है कि ब्रिटेन ने पिछले महीने यूरोपिय संघ से नाता तोड़ लिया था और कहा था कि हम ईयू छोड़ रहे हैं,यूराेप नहीं।

Tags:    

Similar News