भारत ब्रिटेन एफटीए को लेकर बातचीत में प्रगति हाेगी : ऋषि सुनक

भारत एवं ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर गतिरोध दूर होने और बातचीत केे रफ्तार पकड़ने की आशा है;

Update: 2022-10-28 19:29 GMT

नई दिल्ली। भारत एवं ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर गतिरोध दूर होने और बातचीत केे रफ्तार पकड़ने की आशा है।

ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी पहली औपचारिक बातचीत में यह आशा जतायी है। प्रधानमंत्री श्री माेदी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री श्री सुनक से गुरुवार दोपहर टेलीफोन पर बात की और उन्हें अपने देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

ब्रिटिश उच्चायोग के अनुसार श्री सुनक ने कहा कि वह ब्रिटेन एवं भारत के बीच ऐतिहासिक संपर्कों के चश्मदीद प्रतिनिधि हैं और दोनों देशों के बीच हमारे संबंधों को अत्यंत प्रगाढ़ संबंधों में बदलना चाहते हैं।

वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा के दौरान श्री सुनक ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। दोनों नेताओं ने सुरक्षा, प्रतिरक्षा एवं आर्थिक साझीदारी के अवसरों का भी स्वागत किया।

श्री सुनक ने उम्मीद जतायी कि भारत एवं ब्रिटेन के बीच एक समग्र मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिलेगी। दोनों नेताओं ने अपने अपने देशों के लोकतंत्रों के एक साथ आने और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए काम करने पर सहमति जतायी। दोनों नेताओं ने इंडोनेशिया में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में मुलाकात की आकांक्षा भी जतायी।

Full View

Tags:    

Similar News