जींद में आज होगी महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

आज बुधवार को भी राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के खिलाफ देश के अन्नदाता आंदोलन कर रहै हैं;

Update: 2021-02-03 12:26 GMT

नई दिल्ली। आज बुधवार को भी राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के खिलाफ देश के अन्नदाता आंदोलन कर रहै हैं। गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर जहां एक ओर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी भारी संख्या मे तैनात हैं। इसी बीच आज जींद में भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई है। खास बात ये है कि आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इसमें शामिल होंगे। 

जी हां आज राकेश टिकैत जींद में होने वाली महापंचायत में हिस्सा लेंगे और किसानों को एक बार फिर से एकजुट करके सरकार को झुकाने की कोशिश करेंगे। इसी बीच आज राकेश टिकैत ने मीडिया को भी संबोधित किया और साफ कहा कि ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार नहीं झुकती है। 

राकेश टिकैत ने कहा आज हम जींद जा रहे हैं, हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि हम सभी गांव में जाएंगे और उन्हें इकठ्ठा करेंगे। जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करते तब तक पूरे देश में ऐसी ही महापंचायत चलेगी। 

आपको बता दें कि देश से लेकर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के आंदोलन को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है। कल हॉलीवुड की सिंगर और एक्ट्रेस रिहाना ने ट्वीट करके इस ओर सबका ध्यान एकत्रित करने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि "हम किसान आंदोलन के मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।"

Tags:    

Similar News