दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों के वेतन में होगी कटौती

कोरोना काल में आर्थिक संकट से गुजर रही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अपने कर्मचारियों के भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती करेगी;

Update: 2020-08-19 06:07 GMT

नई दिल्ली। कोरोना काल में आर्थिक संकट से गुजर रही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अपने कर्मचारियों के भत्ते में 50 प्रतिशत की कटौती करेगी।

डीएमआरसी के मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण कई महीनों से बंद खस्ताहाल दिल्ली मेट्रो ने कर्मचारियों के अगस्त माह भत्ते 50 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है। कर्मचारियों को अगस्त माह के वेतन में 15.75 प्रतिशत ही भत्ते मिलेंगे। आदेश के अनुसार मेट्रो कर्मचारी अब अग्रिम वेतन भी नहीं ले सकेंगे।

भत्ते में कटौती के बावजूद कर्मचारियों को मेडिकल इलाज, टीए और डीए जैसे लाभ मिलते रहेगे।

उल्लेखनीय है कोरोना संकट के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के काफी लंबे समय से बंद रहने के कारण कर्मचारियों के वेतन को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है।

Full View

Tags:    

Similar News