डॉ. वैद को हटाये जाने की कोई हड़बड़ी नहीं थी: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) एस पी वैद के स्थानांतरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस प्रमुख को हटाये जाने के लिए;
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) एस पी वैद के स्थानांतरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस प्रमुख को हटाये जाने के लिए कोई हड़बड़ी नहीं थी।
अब्दुल्ला ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ डॉ. वैद को हटाये जाने की कोई हड़बड़ी नहीं थी। स्थायी व्यवस्था के बाद ही बदलाव किया जाना चाहिए था। नेतृत्व के कारण जम्मू कश्मीर पुलिस के समक्ष कई तरह की समस्यायें होंगी।”
There was no hurry to replace @spvaid. He should have been changed only when a permanent arrangement had been worked out. @JmuKmrPolice has enough problems without having to deal with confusion of leadership.
उन्होंने जेल महानिदेशक दिलबाग सिंह को अस्थायी तौर पर डीजीपी नियुक्त किये जाने पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा, “ डीजीपी का बदला जाना प्रशासन का विशेष अधिकार है लेकिन अस्थायी तौर पर डीजीपी की नियुक्ति क्यों। जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए ये अच्छा नहीं है।”
Changing the DG is the prerogative of the administration but why a DG as a temporary arrangement? The current DG won’t know if he’s going to stay & others who would like his job will be trying to replace him. None of this is good for @JmuKmrPolice pic.twitter.com/YB9fOAy9E9
उल्लेखनीय है कि डॉ. वैद को परिवहन आयुक्त के पद पर जम्मू मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को देर रात जारी आदेश कहा गया कि डॉ. वैद का स्थानांतरण कर उनकी सेवायें सामान्य प्रशासनिक विभाग(जीडीए) के अधिकारक्षेत्र में प्रदत्त कर दी गयी है। जीडीए ने बाद में डॉ. वैद को परिवहन आयुक्त के पद पर जम्मू मुख्यालय में पदस्थ कर दिया है।आदेश के मुताबिक 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अधिकारी एवं वर्तमान में जेल महानिदेशक दिलबाग सिंह नियमित नियुक्ति होने तक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।