तेंदुये को लेकर मचा हड़कंप लेकिन था फिशिंग कैट

उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट के चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट में एक तेंदुए के फसे होने की ख़बर से हड़कंप मच गया लेकिन वन विभाग की टीम ने उसकी पहचान फ़िशिंग कैट के रूप में की है।;

Update: 2019-10-18 12:47 GMT

बहराइच । उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट के चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट में एक तेंदुए के फसे होने की ख़बर से हड़कंप मच गया लेकिन वन विभाग की टीम ने उसकी पहचान फ़िशिंग कैट के रूप में की है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट संख्या 18 में आज सुबह लगभग 6 बजे एक तेंदुआ फँसे होने की ख़बर से हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने बैराज में तेंदुए को जिंदगी और मौत से जूझता देख सूचना वन विभाग को दी ।

ख़बर के फैलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ बैराज पर जमा हो गई । वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि यह तेंदुआ नही बल्कि फिशिंग कैट है । जो शायद मछलियों के शिकार करने के चलते गेट में फंस गया था । फिशिंग कैट को वन विभाग की टीम ने बैराज के निकट महादेवा ताल के निकट बंधे पर छोड़ दिया ।

Full View

Tags:    

Similar News