प्रधानमंत्री आवास योजना में धन की कोई समस्या नही है: अजय चन्द्राकर
छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन की कमी की शिकायतों को गलत बताते हुए आज कहा कि इस योजना में धन की कोई समस्या नही है;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन की कमी की शिकायतों को गलत बताते हुए आज कहा कि इस योजना में धन की कोई समस्या नही है।
चन्द्राकर ने विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में कांग्रेस सदस्य धनेन्द्र साहू के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि लाभार्थी जितना निर्माण करते है उतनी राशि उनके खाते में सीधे चली जाती है।
उन्होने बताया कि 2011 की सर्वे सूची के अनुसार एक कमरे के 10 लाख तथा दो कमरे के 09 लाख 42 हजार आवासों का निर्माण होना है।
साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान नही हो रहा है। साहू ने कहा कि अगर आवास स्वीकृत कर दिए गए है तो पर्याप्त राशि का आवंटन होना चाहिए।
ब्लाक के सीईओ के पास पर्याप्त राशि होनी चाहिए। मंत्री श्री चन्द्राकर ने कहा कि राज्य सरकार स्वयं ही सजग है और इसीलिए उसने ग्रामीण आवास निगम बनाने का निर्णय किया है।
उन्होने योजना को अत्यन्त महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 2022 तक सभी को आवास मुहैया करवाने का लक्ष्य तय किया है।