पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दलित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा;

Update: 2018-08-09 16:51 GMT

नई दिल्ली।   कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दलित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा।

Congress President @RahulGandhi along with CPM's @SitaramYechury at the protest over the SC/ST Atrocities Bill, at Jantar Mantar, Delhi. pic.twitter.com/DSVBH91GlF

— Congress (@INCIndia) August 9, 2018


 

दरअसल SC/ST एक्ट में बदलाव के प्रावधानों को बहाल करने की मांग को लेकर आज दलित समुदाय देशभर में प्रदर्शन कर रहा है। आज दलितों ने ऑल इंडिया आंबेडकर महासभा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी दलित समुदाय के लोग एत्रित हुए मोदी सरकार की घेराबंदी की। 

दलितों के प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल हुए। 

दलितों के मंच से राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है।  राहुल ने कहा कि जिस जज ने SC/ST एक्ट पर फैसला दिया था, मोदी सरकार ने उन्हें ही इनाम दिया।  पीएम मोदी की सोच दलित विरोधी है।  हम सब मिलकर 2019 में उन्हें हराएंगे।

"हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री के दिल में दलितों के लिये कोई जगह नहीं है": कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi ने जंतर मंतर पर एससी/एसटी द्वारा आयोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान कहा। pic.twitter.com/OB7VyNtvKm

— Congress (@INCIndia) August 9, 2018


 

अपने भाषण में जहां राहुल ने बीजेपी को दलित विरोधी बताया, तो कांग्रेस को उनका हितैषी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी ने  हमेशा SC/ST एक्ट की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। 

 

Tags:    

Similar News