किसानों के हित के लिए पवार के साथ जाने में आपत्ति नहीं : राजू

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष एवं सांसद राजू शेट्टी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के साथ जाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है;

Update: 2018-11-23 00:45 GMT

कोल्हापुर। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष एवं सांसद राजू शेट्टी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के साथ जाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

श्री शेट्टी ने कहा कि वह श्री पवार से मिले और उन्हें 30 नवंबर को संगठन की ओर से आयोजित होने वाले संसद के ‘घेराव’ कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर किसानों के उत्पादों का न्यूनतम डेढ़ गुना दर देने तथा उनके कर्ज को पूरी तरह से माफ करने की मांग को लेकर 22 शेतकरी संगठनों के कार्यकर्ता संसद का घेराव करेंगे। 

उन्होंने बताया कि उनकी राजनीति सिर्फ किसानों के हितों तथा उनकी मांगों के लिए हैं। उन्होंने कहा अगर किसानों को फायदा मिलता है, तो उन्हें श्री पवार के साथ जाने में कोई आपत्ति नहीं है और आगामी लोकसभा चुनाव में वह विपक्षी मोर्चा में उनके साथ शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी उनसे इस बारे में बात नहीं हुई है। मैंने सिर्फ आंदोलन में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया और उन्होंने इस पर सहमति जता दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News