दूसरे चरण के चुनाव में ईवीएम को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं : ईसी
कई राज्यों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच, चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में ईवीएम का प्रदर्शन कुल मिलाकर संतोषजनक रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-19 00:20 GMT
नई दिल्ली। कई राज्यों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच, चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में ईवीएम का प्रदर्शन कुल मिलाकर संतोषजनक रहा है। 95 संसदीय क्षेत्रों में केवल 0.37 फीसदी बैलेट यूनिट को बदला गया।
उप चुनाव आयुक्त संदीप जैन ने मीडिया से कहा कि 1.8 लाख पोलिंग स्टेशन में केवल एक हजार बैलेट यूनिट (0.37 फीसदी), 760 कंट्रोल यूनिट (0.40 फीसदी) और 2799 वीवीपीएटी मशीनें (1.45 फीसदी) बदली गईं।
जैन ने साथ ही कहा कि इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत है कि उन सभी ईवीएम में वीवीपीएटी को बदलना होता है जिनकी कंट्रोल यूनिट या बैलेट यूनिट बदली जाती हैं।