हमारी सरकार में कोई मतभेद नहीं:  नीतीश कुमार

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद से इंकार करते हुए कहा कि बिहार में सरकार सही तरीके से चल रही है;

Update: 2018-07-09 15:20 GMT

पटना।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद से इंकार करते हुए कहा कि बिहार में सरकार सही तरीके से चल रही है।

अस्वस्थ चल रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के हालचाल जानने के लिए मुंबई फोन करने पर बाद राजद नेताओं के निशाने पर आए नीतीश ने कहा कि यह समाज के वातावरण को घृणित करने वाली बात है। 

पटना में लोक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, "सरकार में कोई मतभेद नहीं है। बिहार में सरकार सही तरीके से चल रही है। मैं और सुशील मोदी एक साथ बैठे हैं, कोई दूरी नजर आ रही है क्या?" 

लालू प्रसाद के हालचाल जानने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा निशना बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि मर्यादाहीन आचरण हुआ है। इससे आखिर समाज में क्या संदेश जाएगा। 

उन्होंने कहा, "मैंने लालू का हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया, लेकिन हमारे फोन करने को लेकर काफी गलत बातें समाने आई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।" 

उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध हो सकता है लेकिन क्या हम किसी के सेहत की जानकारी नहीं ले सकते। इस बात को जिस तरह पेश किया गया वो आहत करने वाली है।

जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट कहा कि हम किसी कीमत पर सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं होने देंगे। हमलोग पूरी मर्यादा के साथ काम करते हैं। 

रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नवादा जेल में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के आरोपियों से मिलने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आरोपी से मिलना गलत है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी राय दे सकता है और अगर कुछ गलत है तो उसके लिए न्यायालय है। 

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री रविवार को नवादा जेल में जाकर आरोपियों से मुलाकात की थी और प्रशासन पर ऐसे लोगों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया था। 
Full View

Tags:    

Similar News