पंजाब की जेलों में निर्धारित संख्या से अधिक कैदी हैं  : आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने आज सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी के हवाले से दावा किया कि पंजाब की जेलों में निर्धारित संख्या से अधिक कैदी हैं;

Update: 2018-07-13 18:16 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज सूचना अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी के हवाले से दावा किया कि पंजाब की जेलों में निर्धारित संख्या से अधिक कैदी हैं और आरोप लगाया कि इन्हें अमानवीय स्थितियों में रखा जा रहा है। 

आप, पंजाब के महासचिव एडवोकेट दिनेश चड्ढा, प्रवक्ता एडवोकेट जसतेज सिंह और सुखविन्दर सिंह सुखी ने एक प्रेस सम्मेलन में बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) पंजाब से आरटीआई एक्ट के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार फिऱोजपुर केंद्रीय कारागार में 1100 तक पुरुष कैदी रखने क्षमता है परंतु जेल में 1214 पुरुष बंदी हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह पटियाला केंद्रीय कारागार में कुल 1688 कैदियों की क्षमता है पर यहां 1790 कैदी हैं। अमृतसर में 1982 की क्षमता के मुकाबले 3127 कैदी, होशियारपुर में 478 के मुकाबले 819, संगरूर में 584 के मुकाबले 843, रूप नगर में 338 के मुकाबले 660 और मानसा में 401 के मुकाबले 691 कैदी रखे गये हैं। 
उन्होंने कहा कि कमोबेश यही स्थित सब-जेलों में है। उन्होंने कहा कि महिला कैदियों के मामले में भी यही स्थिति है।

आप नेताओं के अनुसार क्षमता से इतनी अधिक संख्या में कैदी रखने के कारण जेलों में इन कैदियों को अमानवीय हालत में रखा जाता है और प्रशासन के लिए कैदियों को भोजन से लेकर साफ-सफाई तथा अन्य बुनियादी जरूरतें मुहैया कराना संभव नहीं होता। 
एडवोकेट चड्ढा ने आरोप लगाया कि इस जानकारी से यह खुलासा होता है कि जेलों में बंद अपराधियों को सुधारने के लिए सरकार की कोई भी ठोस नीति नहीं है और दावा किया कि लुधियाना के जेल ने दिये जवाब में बताया है कि जेल में अपराधियों को सुधारने संबंधित कोई भी प्रोग्राम नहीं है।
 

Tags:    

Similar News