विधि की पढ़ाई करने वालों के लिए पब्लिक-प्राइवेट में कई सम्भावनाएं-पूर्व जस्टिट जयंत नाथ

केसीसी कॉलेज के विधि विभाग में आयोजित सेमिनार में दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज शामिल हुए, उन्होंने विधि स्नातकों के लिए रोजगार के विकल्प बताए;

Update: 2022-12-01 05:08 GMT

ग्रेटर नोएडा। केसीसी कॉलेज के विधि विभाग में आयोजित सेमिनार में दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज शामिल हुए, उन्होंने विधि स्नातकों के लिए रोजगार के विकल्प बताए। बदलते समय के साथ कानून की पढ़ाई करने वालों के लिए भी रोजगार का दायरा काफी बढ़ गया है।

लॉ ग्रेजुएट्स के लिए सिर्फ जुडिशल और लीगल एडवाइजरी ही नहीं, कॉरपोरेट सेक्टर में भी रोजगार के बहुत मौके हैं। यह बात दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जयंत नाथ ने बुधवार को केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन में आयोजित एक सेमिनार में कही।

कानून स्नातकों के लिए करियर के अवसर विषय पर आयोजित सेमिनार और वर्कशॉप में बीबीए और बीकॉम के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जस्टिस जयंत नाथ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून की पढ़ाई करने वालों के लिए जुडिशल ऑफिसर, जज, वकील बनने का रास्ता तो खुला ही है, प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर कंपनियों में भी लीगल एडवाइजर सहित तमाम नए पोर्टफोलियो विकसित हो रहे हैं, जहां आप करियर तलाश सकते हैं।

एलएलबी के बाद आप सिविल सर्विसेज में भी जा सकते हैं और सेना में जज एडवोकेट जनरल जैसे पदों के लिए भी प्रयास कर सकते हैं। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन की डायरेक्टर प्रो. डॉ. भावना अग्रवाल ने जस्टिस जयंत नाथ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कॉरपोरेट सेक्टर में लीगल एडवाइजर सहित कई नए पदों के लिए प्रशिक्षित कानून विशेषज्ञों की मांग को देखते हुए ही संस्थान ने बीबीए-एलएलबी जैसे कोर्स शुरू किए हैं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इन तमाम अवसरों के अलावा विधि स्नातकों के लिए स्व-रोजगार का रास्ता भी खुला है, वे किसी लॉ फर्म में अनुभव लेने के बाद अपनी लॉ फर्म भी खोल सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News