प्रयागराज में चोरी का खुलासा, गिरफ्तार बदमाश से दो लाख बरामद
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आज पुलसि ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर दो लाख रुपये की नकदी बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-02 03:13 GMT
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आज पुलसि ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर दो लाख रुपये की नकदी बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर्नलगंज पुलिस ने सूचना के आधार पर मो0 सलीम को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के दो लाख रूपये नगद बरामद किए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कर्नलगंज इलाके में चोरी की घटना को अंजात दिया था।
उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे का पुलिस प्रयास कर रही थी और चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी कई नकदी बरामद किया। गिरफ्तार मो सलीम खुल्दाबाद इलाके के अटाला का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।