टावर की बैटरी चोरी करते गिरफ्तार
सेक्टर-53 गिझौड़ में एक टावर से बैटरी चोरी करते एक युवक को मंगलवार देर रात लोगों ने पकड़ लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-22 12:47 GMT
नोएडा। सेक्टर-53 गिझौड़ में एक टावर से बैटरी चोरी करते एक युवक को मंगलवार देर रात लोगों ने पकड़ लिया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। लोगों ने आरोपी को पुलिस से हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान करण निवासी खोड़ा गाजियाबाद के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक करण अपने ऑटो से दोस्त के साथ गिझौड़ में मंगलवार रात टावर से बैटरी चोरी करने गया था।
दोनों दो बैटरी चुराकर ऑटो में रख चुके थे। तीसरी बैटरी चुरा रहे थे तभी किसी शख्स ने दोनों को देख लिया। देखने वाले ने शोर मचा दिया। इसके बाद लोगों ने करण को दबोच लिया।