बिहार में दो दुकानों से दस लाख रुपये के सामानों की चोरी

 बिहार के समस्तीपुर जिले में आज तड़के अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान समेत दो दुकानों से करीब दस लाख रूपये मूल्य के जेवरात और मोबाईल चोरी कर ली;

Update: 2018-01-18 11:20 GMT

समस्तीपुर।  बिहार के समस्तीपुर जिले में आज तड़के अज्ञात अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान समेत दो दुकानों से करीब दस लाख रूपये मूल्य के जेवरात और मोबाईल चोरी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गौसपुर काली चौक स्थित रोहित ज्वेलर्स की दुकान का चोरों ने शटर काट कर करीब पांच लाख रूपये मूल्य के आभूषण समेत अन्य समान चोरी कर लिये। इस सिलसिले में दुकानदार के बयान पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

इधर, एक अन्य घटना में समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना के धुरलख चौक स्थित एक मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर अपराधियों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के मोबाईल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामानों की चोरी कर ली। पुलिस दोनों मामलो में छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News