लोहा से लदे ट्रक की चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

उरला स्थित ग्राम गुमा स्थिम स्कॉन इस्पात कंपनी के पास ट्रक एवं एम एस ब्लेड लोहा चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं । तीनों आरोपी खुर्सीपार के रहने वाले है;

Update: 2021-02-01 09:03 GMT

रायपुर। उरला स्थित ग्राम गुमा स्थिम स्कॉन इस्पात कंपनी के पास ट्रक एवं एम एस ब्लेड लोहा चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं । तीनों आरोपी खुर्सीपार के रहने वाले है आरोपियों के पास 17 लाख बरामद किया गया हैं बताया गया कि मिथुन कुमार अमेरिया ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कबीरनगर रायपुर का रहने वाला है तथा ट्रक क्रमांक सी जीध्04जे ई0546 का वाहन स्वामी है। प्रार्थी के ट्रक चालक का नाम धर्मेन्द्र कुमार जांगड़े है।  28जनवरी को प्रार्थी के वाहन चालक ने एस प्यारेलाल इस्पात उरला से किराये पर एम.एस ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी कीमती 8,00,000 रूपये का एम.एस ब्लेड लोहा को भरकर अपने पार्किंग में खडा किया था।

29 जनवरी को सुबह 10.00 बजे स्कान इस्पात कंपनी गुमा में खाली करने के लिये ले गया था। कंपनी में माल खाली नहीं होने के कारण चालक ने स्कान इस्पात कंपनी के सामने ट्रक को खड़ी किया था, और रात्रि होने से ट्रक को लॉक करके अपने घर रावाभांठा सोने चला गया था। दिनांक 30 जनवरी को सुबह स्कान इस्पात कंपनी आकर देखा तो ट्रक नहीं था। तब चालक ने प्रार्थी को फोन से सूचना दिया तो प्रार्थी स्कान कंपनी आकर चालक के साथ आसपास में तलाश किया पर ट्रक नहीं मिला। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध  पंजीबद्ध किया गया।  वाहन एवं उसमें भरे एम.एस ब्लेड लोहा चोरी के प्रकरण जांच हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना उरला की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी एवं प्रार्थी के चालक सहित स्कॉन इस्पात कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों से घटना के संबंध विस्तृत पूछताछ किया गया।

टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पश्चात् टीम द्वारा अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। जिस पर टीम द्वारा खुर्सीपार जिला दुर्ग निवासी आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला को पकडक़र चोरी के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य दो साथी रंजन प्रसाद एवं रोहित सोनकर के साथ मिलकर ट्रक एवं उसमें भरे एमण्एसण् ब्लेड लोहा को चोरी करना तथा ट्रक एवं उसमें भरे एमण्एसण् ब्लेड लोहा को छिपाकर खुर्सीपार में रखना बताया गया। टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी रंजन प्रसाद एवं रोहित सोनकर को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की ट्रक क्रमांक सी जी04जे ई0546 एवं ट्रक में भरे एम.एस ब्लेड लोहा 20.130 एम.टी  जुमला कीमती 17,00,000  रूपये जप्त किया गया।

आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र सिंह बालूजा द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा शराब दुकान के सामने से टी.व्ही.एस् स्टार मोटर सायकल क्रमांक  सी जी04एम ई4989 को चोरी करना तथा मोटर सायकल में फर्जी नंबर लगाकर उपयोग करना बताया गया। उक्त मोटर सायकल चोरी होने पर थाना धरसीवा का अपराध पंजीबद्ध है। जिस पर आरोपी जितेन्द्र सिंह बाजूला के कब्जे से चोरी की  जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News