पूर्व सांसद के घर चोरी

हरियाणा के सिरसा में इडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विद्या बेनीवाल के आवास से लाखों रूपये के सोने के आभूषण तथा नकदी चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है;

Update: 2017-07-13 20:30 GMT

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में इडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विद्या बेनीवाल के आवास से लाखों रूपये के सोने के आभूषण तथा नकदी चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पूर्व सांसद के पुत्र विनोद बेनीवाल की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार दड़बा गांव निवासी सुमन की पुत्री पूजा उसकी बहन के साथ रहती है।

करीब 15 दिन पूर्व उसकी बहन अपने ससुराल से सिरसा आई तब पूजा भी साथ ही आई।

सुमन अपनी बेटी को लेने के लिए उनके निवास पर आई और जाते समय उसकी बहन के पर्स से 35 हजार रुपये की नगदी के अलावा दो सोने की बुजली, हीरे की माला, दो सोने के कड़े, टॉपस. चेन, अंगूठी, तीन हीरे की अंगूठी.,सोने की एक जोड़ी पाजेब, दो जोड़ी हीरे के टॉपस, एक सोने का लॉकेट कथित तौर पर चुराकर ले गई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुमन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News