रजिस्ट्रार के घर चोरी, 80 हजार चोरों ने किया पार

रायपुर के सूने मकानों में चोरियों की वारदात बढ़ी है। अब इस कांड के पीछे एक ऐसे चोर गैंग का पता चला है जो सबकी आंखों में धूल झोंकर ये काम कर रहे हैं

Update: 2022-11-26 17:25 GMT

रायपुर। रायपुर के सूने मकानों में चोरियों की वारदात बढ़ी है। अब इस कांड के पीछे एक ऐसे चोर गैंग का पता चला है जो सबकी आंखों में धूल झोंकर ये काम कर रहे हैं। दिन के उजाले में ये कांड कर रहे हैं। इनका हुलिया देखकर किसी को शक भी नहीं होता। ये है भिखारी चोर गैंग। हाल ही में रायपुर के कोटा इलाके में इस गैंग ने कांड किया है।

सरस्वती नगर थाने में पहुंचकर लखपति सिंदूर नाम के आदमी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लखपति ने बताया कि वो सुंदर विहार टीचर्स कालोनी कोटा के रहने वाले हैं, ष्टस्श्वक्च औषधालय में रजिस्ट्रार के पद पर काम करते हैं।

सिंदूर अपनी पत्नी के साथ माना केम्प में अपने दोस्त के यहां गये हुए थे । लौटे तो आलमारी के अंदर रखे 80 हजार रुपए बैंक के दस्तावेज चोरी हो चुके थे। इनपर कोई शक भी नहीं करता।

बताया जा रहा है आस-पास के राज्यों से आने वाले इस तरह के गिरोह वारदात के बाद बाहर भाग जाते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News