फिरोजाबाद में दोस्तों ने की घर से बुलाकर युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में सेवानिवृत पुलिसकर्मी के पुत्र की उसके दोस्तों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 22:49 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में सेवानिवृत पुलिसकर्मी के पुत्र की उसके दोस्तों ने घर से बुलाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुहागनगर कालोनी निवासी पुलिस से सेवानिवृत सुखवीर सिंह यादव के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार यादव को कल शाम घर से उसके दोस्त बुलाकर ले गये थे। रात में वह एक प्लाट पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। परिजन आनन-फानन मे उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लेबर काॅलोनी निवासी साहिबे आलम और जाकिर को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।